गाजोलडोबा में दुकानों में तोड़-फोड़ की घटना में दोषियों को सजा देने की मांग में स्थानीय लोगों ने किया पथावरोध

राजगंज, 5 जनवरी (नि.सं.)। गाजोलडोबा में व्यवसायियों और पुलिस के साथ मार-पीट करने को लेकर इलाके में तनाव का माहौल देखा गया।सोमवार शाम को गाजोलडोबा में व्यवसायियों और पुलिस को मारने-पिटाई का आरोप एक दल युवकों के खिलाफ उठे है।


इसके अलावा आरोप है कि उक्त युवकों ने आग्नेयास्त्रों के साथ इलाके में हमला किया। आज दोषियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग में स्थानीय व्यवसायियों और निवासियों ने आमबाड़ी-गाजोलडोबा राजकीय सड़क पर पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। करीब दो घंटे तक पथावरोध के बाद पुलिस द्वारा आश्वासन मिलने के बाद पथावरोध को हटाया गया।

व्यवसायियों ने कहा कि पहले 5-6 युवक गाजोलडोबा में घूमने आए थे। इस दौरान उक्त युवकों ने एक दुकान में चाय और भोजन करने के बाद दुकानदारों से बहस करने लगे।जब वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने झमेला को रोकने की कोशिश की तो युवकों ने पुलिस से बहस शुरू कर दी।आरोप है कि युवकों ने पुलिस को मारा-पीटा। इसके बाद पुलिस ने उन युवकों में से दो युवक को हिरासत में लिया।आरोप है कि पुलिस ने मामले को सुलझाने की कोशिश करने बावजूद लगभग आधे घंटे के बाद काफी लोग धनुष-तीर और आग्नेयास्त्र के साथ आये कई दुकानों में लूटपाट किया।


साथ ही कई दुकानों में तोड़फोड़ की और व्यवसायियों को मारापीटा। वहीं, आरोप है कि हमले के समय उन लोगों ने तृणमूल के एससी एसटी एसबीसी सेल के जलपाईगुड़ी जिला अध्यक्ष कृष्ण दास के अनुयायी बताकर धमकी दे रहे थे।व्यवसायियों ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने दो राउंड गोली भी चलायी। इस दौरान व्यवसायियों को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा।

सांसद डाॅक्टर जयंत राय ने कहा कि वाहन में सवार कुछ लोगोें ने आकर गाजोलडोबा में हमला किया है। लेकिन अब तक पुलिस किसी को गिरफ्तार नहींपायी है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि प्रशासन और पुलिस नाम की कोई चीज है।

व्यवसायियों ने आरोप लगाया है कि तृणमूल नेता कृष्ण दास के अनुयायियों ने उक्त हमला किया है।मैंने पुलिस से आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। अगर 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो पार्टी की ओर से बृहद आंदोलन किया जायेंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

girişcasibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişcasibomcasibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişbahsegelcasibomcasibom giriş