सिलीगुड़ी,2 दिसंबर (नि.सं.)। गाना गाने माथाभांगा गए सिलीगुड़ी के कलाकार हमले का शिकार हुए हैं। बताय गया है कि सिलीगुड़ी के देशबंधुपाड़ा के एक ऑर्केस्ट्रा टीम 29 नवंबर को माथाभंगा कॉलेज में कार्यक्रम में गाने के लिए थे। कॉलेज के कार्यक्रम के बाद वे एक होटल में खाना खाने गए थे।
आरोप है कि कई युवकों ने कलाकारों के साथ मारपीट की। इस दौरान सौरभ दास,राजा धर, सुभ्रदीप मुखर्जी समेत अन्य लोगों को बुरे तरीके से पीटा गया। इस पूरे मामले को लेकर आज सौरभ दास व अन्य कलाकारों ने सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन की है।
सौरभ दास ने व अन्य कलाकारों ने कहा कि पहले कार्यक्रम के लिए कॉलेज पर 80 हजार रुपये बकाया थे।हो सकता है कि उक्त रुपये का भुगतान नहीं करने के कारण ऐसा किया गया हो। मदद के लिए पुलिस प्रशासन के पास जाने पर भी कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि वह निष्पक्ष न्याय के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।