राजगंज, 22 जनवरी (नि.सं.)। गणतंत्र दिवस से पहले भोरेर आलो थाने की पुलिस की विशेष नाक चेकिंग शुरू हो गयी है। इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधवार को फूलबाड़ी-आमबाड़ी राजकीय सड़क के नावापाड़ा मोड़ पर यह विशेष नाका चेकिंग की गई।
विशेष दिन पर कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए आज वाहनों की तलाशी ली गई। साथ ही प्रत्येक वाहनों का नंबर भी दर्ज किया गया। साथ ही यह भी जांचा गया कि वाहन यातायात नियमों के अनुरूप चल रहा है या नहीं। पुलिस सूत्रों से अनुसार अगले कुछ दिनों तक नाका की चेकिंग जारी रहेगी।