सिलीगुड़ी,12 जुलाई (नि.सं.)। आज गुलमा संलग्न नदी से एक व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रिथम मुखिया (32) के रूप में की गई है। वह दार्जिलिंग के मूल रूप से निवासी था,लेकिन वह काम के सिलसिले में देवीडांगा इलाके में रहता था।
मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह लोगों ने गुलमा संलग्न नदी में उक्त व्यक्ति का शव देखा।इसके बाद घटना की जानकारी सुकना पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा।
इसके बाद शव की शिनाख्त में जुट गई। घंटो की जांच के बाद शव की पहचान रिथम मुखिया के रूप में हुई है। वहीं, मृतक के परिवार ने घटना के बाद सुकना पुलिस से संपर्क किया। इधर, इस रहस्यमयी मौत के बारे में पुलिस कुछ भी खुलासा नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।