हल्की बारिश से सड़कों पर पानी जमने के कारण राजगंज के तेवारीपाड़ा के लोग समस्या में

राजगंज,16 मई (नि.सं.)। हल्की बारिश से ही राजगंज के तेवारीपाड़ा समेत कई गांवों के सड़कों पर पानी जम जाता है। इसके चलते इलाके के लोग परेशान है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि करीब 2 सालों से सड़क की यही हालत है, लेकन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।


बारिश होने से राजगंज ब्लाॅक के कुकुरजान ग्राम पंचायत के कुकुरजान हाईस्कूल से लेकर खालपाड़ा बीएसएफ कैंप के करीब पांच किलोमिटर तक सड़कों पर पानी जम जाता है। वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि बारिश के वक्त और ज्यादा जलजमाव के कारण यातायात करने में बहुत समस्या होती है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस रास्ते से रोजाना हजारों लोग व कई वाहन यातायात करते है।

इसकी जानकारी ग्राम पंचायत सदस्य से लेकर जिला परिषद के सदस्य और राजगंज के विधायक को दी गयी है। आरोप है कि इसकेे बावजूद भी अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है।


दूसरी ओर, इस बारे में इलाके के जिला परिषद के सदस्य लवली परवीन ने कहा कि उक्त सड़क की बदहाल को सही करने की कोशिश की जा रही है। लाॅकडाउन के कारण कुछ समस्या हो गयी है। हालांकि, मैं अभी के लिये एक व्यवस्था करूंगी ताकि पानी सड़क पर जमा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *