बागडोगरा,5 दिसंबर (नि.सं.)। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाथियों को बचाने के दौरान पिकअप वैन और ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गये। यह घटना बागडोगरा के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिंगीझोरा चाय बागान इलाके में घटी है।
बताया गया है कि तीन हाथी जंगल से निकलकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गए। इसके बाद हाथियों को बचाने के दौरान ऑटो और पिकअप वैन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। इस घटना में चार लोग घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को बरामद कर बागडोगरा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही बागडोगरा वन विभाग के कर्मी घटनस्थल पर पहुंचे और तीनों हाथियों को वापस जंगल की ओर भेजा। वहीं,बागडोगरा ट्रैफिक पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को बरामद कर थाने ले गई। इस संबंध में बागडोगरा वन विभाग के रेंजर सोनम भूटिया ने फोन पर बताया कि घायलों को बरामद कर लिया गया है। आम लोगों को जागरूक होकर वाहन चलाने का संदेश दिया जा रहा है।