सिलीगुड़ी, 8 जुलाई (नि.सं.)। राज्य में पंचायत चुनाव के दौरान विभिन्न जगहों से हिंसा, बमबारी,गोलीबारी, बैलेट बॉक्स से छेड़छांड एवं गड़बड़ी की खबर सामने आयी है। वहीं, दूसरी तरफ सिलीगुड़ी संलग्न डाबग्राम 1 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत विकास नगर इलाके में 19/4 नंबर बूथ से एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली। किस तरह से मतदान को उत्सव की तरह मनाया जाए, यहां इसका संदेश दिया गया है।
फिलहाल वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। आज मतदान के दौरान बूथ से थोड़ी ही दूरी पर तृणमूल, भाजपा, सीपीएम और निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थक अस्थाई कैंप लगाकर बैठे नजर आए। सुबह से ही शांतिपूर्ण ढंग से यहां मतदान चला। इस इलाके से किसी भी तरह की हिंसा की कोई खबर सामने नहीं आयी है। विकास नगर के लोगों ने एकता और भाईचारा का पेगाम देते हुए यह साबित कर दिया है कि बीना किसी हिंसा के भी चुनाव हो सकते है।