इस वर्ष करीब तीन सौ ट्रैफिकिंग हुए लोग बरामद: पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा

सिलीगुड़ी, 30 जुलाई (नि.सं.)। ट्रैफिकिंग एक बहुत बड़ी समस्या है। समय के साथ-साथ तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है। अब लड़कियों के साथ-साथ युवाओं की भी तस्करी हो रही है। इस तस्करी जाल से बचना एक बहुत बड़ा चैलेंज है। आज विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस पर एक कार्यकम में अपनी संवाद रखते हुए सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने यह बात कहा।


पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा कहा कि ट्रैफिकिंग को रोकने के लिए सिलीगुड़ी की साइबर सैल, डीडी और थाने की पुलिस लगातार काम कर रही है। हम जीरो टॉलरेंस पर विशेष ध्यान दे रहे है। जिस वजह से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने ट्रैफिकिंग हुए अब तक लगभग तीन सौ लोगों को मुक्त करवाने में सफल रही है।

वर्तमान समय में तस्करी के कारोबार में एक नया मामला सामने आया है। जिसमें सिर्फ लड़कियों को ही नहीं बल्कि लड़कों को भी नौकरी दिलाने के नाम पर बाहर ले जाकर उनको विभिन्न तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। मानव तस्करी जैसे विषय पर लोगों को और भी जागरूक होने की जरूरत है। उसकी टीम भी इस विषय पर जागरूकता अभियान चला रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *