जलमग्न जाबराभिटा अंडरपास का जायजा लेने पहुंची विधायक शिखा चटर्जी

सिलीगुड़ी, 10 जून (नि.सं.)। डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के आईओसी संलग्न जाबराभिटा अंडरपास जलमग्न हो गया। मंगलवार की रात हुई भारी बारिश के कारण इलाका जलमग्न हो गया है। इसके चलते रागहीरों को यातायात करने में समस्या हो रही है।


बताया गया है कि वे लोग पिछले एक साल से इस तरह की समस्या से जूझ रहे। इतना ही नहीं कई बार तो सड़क पर लगे लैम्पपोस्ट की लाइट न जलने के कारण रात के अंधेरे में वाहन पलट कर दुर्घटना का शिकार हो जाता है। यह अंडरपास एनजेपी स्टेशन, आईओसी गेट, एफसीआई गोदाम से दूसरे राज्यों या जिलों में माल परिवहन का मुख्य मार्ग है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार इसकी जानाकारी प्रशासन को देने के बावजूद भी अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही आज डाबग्राम-फूलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी ने जलमग्न अंडरपास का जायजा लेने पहुंची।


उन्होंने कहा कि थोड़ी सी बारिश से यहां पानी जम जाता है। ड्रेन बंद होेने के कारण सायद यह समस्या हो रही है। अंडरपास रेलवे के अधीन होने के कारण इसकी सूचना डीआरएम व एडीआरएम को फोन से दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *