जिलाशासक ने बस एसोसिएशनों के साथ की बैठक 

सिलीगुड़ी, 07 मार्च (न.सं)। दार्जिलिंग जिलाशासक दीपा प्रिया पी ने सरकारी और गैर सरकारी बस एसोसिएशनों के साथ बैठक कर रात्रि परिसेवा सुचारु रखने का निर्देश दिया है।


जिलाशासक ने पत्रकार सम्मलेन कर बताया कि 228 बसों को सिलीगुड़ी से पानीटंकी, विधाननगर, मेडिकल कॉलेज मोड़ व खपरैल मोड़ समेत कई रूटों का परमिट दिये गये है, पंरतु शिकायत मिली है कि शाम के 6 बजे के बाद इन रूटों में बसों की आवाजाही काफी कम हो रही है।

जिससे देर रात काम से वापस आने- जाने वालों यात्रियों को समस्या हो रही है। इस वजह से एनबीएसटीसी और प्राइवेट बस एसोसिएशनों के साथ बात कर बसों की रूटों की समयसारणी एआरटीओ कार्यालय में जमा करने के लिए कहा गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *