जमीन नहीं बेच पाने पर महिला ने “टॉक टू मेयर” कार्यक्रम पर मेयर से की शिकायत, शिकायतकर्ता से मिले मेयर 

सिलीगुड़ी, 31 जनवरी (नि.सं.)। अपनी जमीन नहीं बेच पाने पर एक महिला ने “टॉक टू मेयर” कार्यक्रम पर मेयर से शिकायत की थी। शिकायत मिलने पर मेयर गौतम देव मंगलवार को वार्ड नंबर 25 स्थित मिलनपल्ली पहुंचे।


बताया जा रहा है कि मिलनपल्ली निवासी एक महिला ने शनिवार को “टॉक टू मेयर” कार्यक्रम पर कॉल कर शिकायत की थी कि वह 6 फीट सड़क छोड़कर 3 कट्ठा जमीन बेच रहे है, जिसका बायना भी हो गया है।

परंतु वार्ड पार्षद व बोरो चेयरमैन जयंत साहा दो फीट यानी की 8 फीट छोड़ने की बात कह रहे है। इसी शिकायत के बाद आज मेयर मिलनपल्ली पहुंचे और शिकायतकर्ता से बात किया। वहीं, मेयर ने जमीन खरीदने वालों से कहा कि दो फुट की जगह डेढ़ फीट सड़क छोड़ दें।


वहीं, शुभाशीष घोष ने कहा कि उसकी पत्नी सोमा घोष ने मेयर को “टॉक टू मेयर” कार्यक्रम पर फोन किया था। इसी पर मेयर पहुंचे है। दूसरी तरफ उन्होंने वार्ड पार्षद पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पार्षद ने एक संवाद पत्र में उसकी पत्नी को मानसिक रूप से असंतुलित कहा था, यह बात वार्ड पार्षद कैसे कह सकते है।

इधर, मेयर के साथ पार्षद जयंत साहा जैसे उक्त स्थान पर पहुंचे तो शिकायतकर्ता ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए रोष जाताना शुरू कर दिया। बाद में मेयर ने स्थिति को संभाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibom giriş güncel adrescasibom 760 girişJojobetjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomHoliganbet GirişMeritkingMarsbahis