जटेश्वर की मुस्कान चौधरी को “इसरो” के विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने का मिला अवसर  

अलीपुरद्वार, 13 अप्रैल (नि.सं.)। मॉर्निंग स्टार मॉडल स्कूल जटेश्वर की 10वीं कक्षा की छात्रा मुस्कान चौधरी को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़े विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने का अवसर मिला है। वह बीरपाड़ा की निवासी है।


बताया जा रहा है कि मुस्कान 14 मई को इसरो सेंटर पहुंचेंगी। जहां वह 27 मई तक श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में प्रशिक्षण लेंगी। इधर, मुस्कान की इस सफलता से स्कूल के शिक्षक- शिक्षिका सहित स्कूल प्रशासन खुश है।

मुस्कान ने बताया कि उन्हें बचपन से ही अंतरिक्ष पसंद है। उनका भविष्य का लक्ष्य अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनना है। उनके स्कूल के विज्ञान शिक्षक राजदीप शील ने हमेशा उसके सपनों करने के लिए प्रेरित किया है। शिविर में शामिल होने का मौका पाने के लिए उन्हें ऑनलाइन परीक्षा देना पड़ा था।


मुस्कान के पिता ओमप्रकाश चौधरी ने कहा कि अपनी बेटी के सपने को पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगा। मुस्कान की सफलता से जटेश्वर इलाके के स्थानीय निवासी भी खुश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *