खगेश्वर राय पार्टी के प्रतीक और नामांकन पत्र लेकर पहुंचे राजगंज

राजगंज,13 मार्च (नि.सं.)। राजगंज विधानसभा के लिए तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार खगेश्वर राय पार्टी के प्रतीक और नामांकन पत्र लेकर कोलकाता से घर लौटे है। इसके बाद उक्त प्रतीक और नामांकन पत्र उनकी पत्नी ने भगवान के चरणों के पास रखी।


खगेश्वर राय 2001 से राजगंज केंद्र से तृणमूल के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। 2009 में उपचुनाव में सीपीएम उम्मीदवार को हराया पहली बार राजगंज में तृणमूल का झंडा फहराया था। इसके बाद भी 2011 और 2016 में खगेश्वर राय की जीत का सिलसिला जारी रहा।वह छठी बार भी राजगंज केंद्र में तृणमूल उम्मीदवार बने है।शनिवार को खगेश्वर राय पार्टी के प्रतीक और नामांकन पत्र लेकर कोलकाता से राजगंज पहुंचे।

हमेशा की तरह इस बार भी वह वाहन से उतर कर अपनी पत्नी को पार्टी का प्रतीक और नामांकन पत्र सौंपा।बाद में उनकी पत्नी प्रतिमा राय ने उसे ले जाकर भगवान के सामने रखी। खगेश्वर राय ने कहा वह हर बार ऐसा करते आ रहे हैं।आशीर्वाद के लिए प्रतीक और नामांकन पत्र भगवान के चरणों में रखते है। वह निर्दिष्ट दिन में भगवान के आशीर्वाद लेकर प्रतीक और नामांकन पत्र चुनाव कार्यालय में जमा करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *