सिलीगुड़ी, 22 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 8 युवक-युवती कमला फॉल्स में छुट्टियां मनाने पहुंचे थे। लेकिन वहां पहुंचने के बाद वे मुश्किल में पड़ गए। हालांकि, पुलिस, दमकलकर्मियों और स्थानीय लोगों के प्रयास से उनकी जान बच गई।
बताया गया है कि रविवार को सिलीगुड़ी के निवासी 5 युवक व 3 युवतियां कमला फॉल्स में गए थे। कमला फॉल्स तक पहुंचने के लिए पहाड़ के रास्ते और पहाड़ के नदी को पार करना पड़ता है, लेकिन बारिश के दौरान वहां जाना बहुत खतरनाक साबित होता है। प्रशासन व वन विभाग की ओर से वहां जाने से मनाया किया गया। इसके बाद भी वे 8 युवक-युवतियां वहां गये। शाम के समय अचानक नदी का पानी बढ़ गया। इससे 8 लोग वहां फंस गए। शाम सात बजे सेवक चौकी में इसकी जानकारी दी गई।
इसके बाद दमकल विभाग व आपदा मोचन बल को भी बुलाया गया। साथ ही कुछ स्थानीय युवकों की मदद ली गई। करीब 3 घंटे की पैदल यात्रा के बाद बचाव दल कालीखोला नदी को पार कर कमला फॉल्स पहुंचे। आखिरकार आज सुबह 4 बजे 8 युवक-युवतियों को सुरक्षित निकालकर सेवक चौकी पर आया गया। पुलिस सूत्रों से के अनुसार बचाव अभियान के दौरान कुछ सिविक वालंटियर घायल हुए है।