कानकी, 3 अप्रैल (नि.सं.)। उत्तर दिनाजपुर जिले के चाकुलिया थाना अंतर्गत कानकी के नयानगर में एक पेट्रोल पंप पर डकैती का मामला सामने आया है।डकैती की घटना से इलाके मेें हड़कंप मच गया।
बताया गया है कि शुक्रवार देर रात 10-12 बदमाशों ने पेट्रोल पंप में घुसकर पेट्रोल पंप के दो ककर्मियों के साथ मारपीट की और रूपये लूट कर फरार हो गये। इसके अलावा बदमाशों ने पेट्रोल पंप के ऑफिस में भी तोड़फोड़ की और सीसीटीवी उपकरण लेकर फरार हो गए।इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच में जुटी गयी है।