खबर का असर, मेले की आड़ में जुआ चलाने वाले तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

सिलीगुड़ी, 21 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में मेले के नाम पर खुलेआम जुआ का धंधा चल रहा था।हर दिन इस मेले से ज्यादा जुआ के टेबलो पर नोटों की बारिश होती है। नाम के लिए तो यह मेला है, लेकिन अंदर में असल जुआ का बिजनेस चल रहा था। मेले की आड़ में चल रहे इस जुआ के अड्डे का खबर प्रकाश में आते ही प्रधान नगर थाना की पुलिस ने हरकत में आकर अभियान चलाया और तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम दिलीप साह (52), संजीव साह (42)और मोनी कुमार राई (62) है।


उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन अंतर्गत कई जगहों पर मेले का आयोजन किया गया है। लेकिन मेले के आड़ में जुए का काला कारोबार प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम चल रहा था। मेला कमेटी के सहयोगिता से अलग से कमरा बनाकर जुआ का धंधा चलाया जा रहा था। जिसकी भनक सिलीगुड़ी टाइम्स को लग गई। जिसके बाद सिलीगुड़ी टाइम्स के प्रतिनिधि ने स्टिंग ऑपरेशन किया।

जिसमें साफ़ तौर पर बड़े- बुजुर्ग और बच्चों को जुआ में रुपया लगाते देखा जा रहा था। इधर, खबर प्रकशित होने के बाद तुरंत प्रधान नगर थाना एक्शन में आ गई। आईसी के नेतृत्व में बीती रात मेले में अभियान चलाकर तीन लोगों को गैरकानूनी तरीके से जुए का अड्डा चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आज तीनों को प्रधान नगर थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है।


 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *