फांसीदेवा,16 अगस्त (नि.सं.)। राज्य सरकार के युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में ‘खेला होबे दिवस’ के उपलक्ष्य में फांसीदेवा के ब्लॉक अंतर्गत कांतीभिटा स्पोर्टस एसोसिएशन के मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। आज खेल में फांसीदेवा ब्लॉक के आठ फुटबॉल टीमों ने भाग लिया। राष्ट्रीय ध्वज फहराकर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान सिलीगुड़ी महकमा परिषद की सहायक सभाधिपति रूमा रेशमी एक्का, फांसीदेवा बीडीओ संजू गुहा मजूमदार,महकमा परिषद के सदस्य आईनुल हक,फांसीदेवा पंचायत समिति की अध्यक्ष रीना एक्का, फांसीदेवा पंचायत समिति के उपाध्यक्ष चंद्र मोहन राय, प्रख्यात समाजसेवी क्षेत्र के चंदन कुमार राय समेत अन्य लोग मौजूद थे।