खोरीबाड़ी,17 नवंबर (नि.सं.)। दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर लॉटरी दुकान से रुपये व लॉटरी टिकट लूटने की घटना इलाके में हड़कंप मच गया है। जिससे खोरीबाड़ी के थानझोड़ा मोड़ के व्यवसायी दहशत में हैं।
बताया गया है कि आज दोपहर थानझोरा मोड़ पर रूपनजोत इलाके के एक बदमाश ने एक लॉटरी की दुकान पर बाइक खड़ी की और बंदूक निकालकर टिकट विक्रेता को जान से मारने की धमकी देकर 7-8 हजार रुपये और लॉटरी टिकट लेकर नौ दो ग्यारह हो गया। इस पूरी घटना से स्थानीय लोग डरे हुए हैं। दूसरी ओर, सूचना पाकर खोरीबाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
स्थानीय व्यवसायियों ने बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी और बाजार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस गश्ती व सीसीटीवी लगाने की मांग की है।लॉटरी विक्रेता ने बताया कि बदमाश दुकान के सामने आया और पेट्रोल पंप के बारे में पूछने लगा। इसके बाद उसने बैग से बंदूक निकाली जान से मारने की धमकी देकर रूपए और लॉटरी टिकट फरार हो गया। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है।