सिलीगुड़ी, 3 अगस्त (नि.सं.)। इंडो – बंग्लादेश बार्डर के रास्ते सोना तस्करी की योजना बनाई गई थी। बॉर्डर होते हुए कुचबिहार से सिलीगुड़ी के रास्ते बिहार में सोना तस्करी की योजना थी, लेकिन डीआरआई ने इसक पर्दाफाश कर दिया।
डीआरआई ने सिलीगुड़ी के रेगुलेटेड मार्केट के पास से लाखों रूपये के सोना की बिस्कुट के साथ एक व्यक्ति को बीती रात गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मुकेश कुमार बताया गया है। वह बिहार के छपरा का निवासी है।
आज डीआरआई ने आरोपी मुकेश कुमार को गैरकानूनी रूप से सोना तस्करी करने के आरोप में कस्टम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है।
डीआरआई के अनुसार, इंडो- बांग्लादेश बॉर्डर से कुचबिहार से सिलीगुड़ी के रास्ते सोना की तस्करी बिहार की जाने वाली थी। जिसकी भनक उसको लग गई। इसके बाद रेगुलेटेड मार्केट के पास बिहार जाने वाली बस में बैठे मुकेश कुमार को संदेह के आधार पर तलाशी ली गई। इस दौरान उसके बैंग से सोना के दो बिस्कुट बरामद हुआ। सोना का कोई भी वैध कागजात नही दिखाने पर डीआरआई आरोपी मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जब्त सोने की बिस्कुट का वजन 1167 ग्राम है। जिसका बाजार मूल्य 60 लाख 10 हजार 517 रुपए है।
इधर, गिरफ्तार आरोपी को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। जहां बचाव पक्ष ने नये कस्टम एक्ट के तहत एक करोड़ से कम का सोना बरामद होने पर जमानत के लिए अपनी दलील रखी। जिस आधार पर सिलीगुड़ी अदालत के न्यायाधीश ने आरोपी मुकेश कुमार की जमानत याचिका मंजूर कर लिया।