सिलीगुड़ी, 16 फरवरी (नि.सं.)। ब्राउन शुगर की डिलीवरी करने के दौरान माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम तपन शील (25) है। वह माटीगाड़ा थाना अंतर्गत पांचकेलगुड़ी का निवासी बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार तपन शील पिछले कुछ समय से मादक तस्करी के कारोबार से लिप्त था। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। इधर, बीते कल पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर अभियान चलाकर थाना अंतर्गत इलाके से तपन शील को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पैंट के पॉकेट से करीब 83 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसका बाजार मूल्य 2 लाख के करीब आंकी गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तपन शील पुलिस की आंखो में धूल झोक कर ब्राउन शुगर की डिलीवरी करने पहुंचा था। लेकिन इसकी भनक लगते ही पुलिस ने उसके मंसूबे पर पानी फेरते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की गई है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।