सिलीगुड़ी, 1 जुलाई (नि.सं.)। लायन हेमंत अग्रवाल ने एक जुलाई को बर्दवान रोड स्थित डिस्ट्रिक्ट हेड क्वाटर में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के रूप में डिस्ट्रिक्ट 322 का आधिकारिक रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है।
वहीं, निवर्तमान डीजी शंकर कुमार दास ने नए डीजी को पदभार ग्रहण करवाया। इस मौके पर बीडीजी प्रथम सुरेश सिंहल, बीडीजी द्वितीय दीपक कुमार अग्रवाल, केबिनेट सचिव दीपक गोयल, केबिनेट कोषध्यक्ष मनीष अग्रवाल सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
आज सत्र के प्रथम दिन कई परियोजनाओं का लॉन्च किया गया। वहीं, एसएफ रोड स्थित सिद्धेश्वरी कालीबाड़ी में प्रसाद योजना के तहत सेंट्रल कमीन्यूटी किचन भूमि पूजन किया गया।
दूसरी तरफ डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य पर ज्ञान सम्मान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसके साथ - साथ रिमझिम परियोजना का आज शुभारंभ हुआ। जिसके तहत बारिश को देखते हुए छाता का वितरण किया गया।
वहीं, पदभार ग्रहण करने के बाद हेमंत अग्रवाल ने कहा कि इस सत्र में कई समाज उपयोगी योजना लेकर प्रस्तुत हो रहे है। आने वाले समय में दूर दराज गांवों में सोलर पेनल लगाने का भी प्रयास रहेगा।