सिलीगुड़ी, 3 फरवरी (नि.सं.)। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी प्राइड के तत्वावधान में सिलीगुड़ी के एसएफ रोड स्थित हिंदी हाई स्कूल मैदान में तीन दिवसीय लायंस ड्रीम प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया गया। इस प्रीमियर लीग में शहर की कुल 8 टीमों ने भाग लिया।
आज वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायंस सुरेश सिंहल व 4 नंबर बोरो पार्षद जयंत राय व अंडर-16 रणजी खिलाड़ी अवनीस अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी प्राइड के सचिव एवं अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पहल मूल रूप से खिलाड़ियों को आपस में जोड़ने की है।