सिलीगुड़ी, 6 फरवरी (नि.सं.)। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी प्राइड के तत्वावधान में सिलीगुड़ी के एसएफ रोड स्थित हिंदी हाई स्कूल मैदान में 3 से 5 फरवरी तक तीन दिवसीय लायंस ड्रीम प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया था। इस प्रीमियर लीग में शहर की कुल 8 टीमों ने भाग लिया था।
इस फाइनल मैच को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। रविवार को प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया, जहां 'ब्लेज़िंग एसेस' और 'रोरिंग लायंस' की टीमें आमने-सामने हुईं। फाइनल में टीम 'ब्लेज़िंग एसेस' ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए 'रोरिंग लायंस' को 60 रन से हराया ट्राफी व 1,71,000 रुपये का नकद पुरस्कार जीता।