मां और भाई की मेहनत का बहन ने रखा मान, माध्यमिक परीक्षा में स्कूल टॉपर बनी मौसमी सूत्रधर

सिलीगुड़ी,6 जून (नि.सं.)। पिता का साया सर पर से पहले ही उठ गया। इसके बाद मां और भाई ने बहन की जिम्मेदारी अपने कंधे पर ली। बहन ने भी मां और भाई की मेहनत की मान रखी। माध्यमिक की परीक्षा में मौसमी सूत्रधर सिलीगुड़ी गर्ल्स हाई स्कूल में टॉपर हुई है। मौसमी सूत्रधर की रिजल्ट से मां और भाई बहुत खुश है। मां ने जो कष्ट करके अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए लड़ाई कर रही थी। वह मौसमी ने पूरा कर दी है।


माध्यमिक की परीक्षा में मौसमी सूत्रधर को कुल 672 नंबर मिले है। वह सिलीगुड़ी गर्ल्स हाई स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।वह एनजेपी थाना अंतर्गत इलाके की निवासी है। मौसमी सूत्रधर के पिता की कुछ वर्ष पहले ही मौत हो गई थी। उसके बाद उसकी मां और भाई ने मौसमी सूत्रधर की जिम्मेदारी ली। मौसमी की मां ट्यूशन पढ़ाती है और पिता के टोटो को किराये पर लगाकर उससे जो पैसे आते है। उससे ही मौसमी की पढ़ाई और घर चलता है। आर्थिक तंगी रहने के बावजूद मौसमी की लगन और मेहनत ने हार नहीं मानी। मौसमी बस अपने लक्ष्य के पिछे दौरती रही।

अंत में उसने लक्ष्य को प्राप्त कर ही लिया। मौसमी सूत्रधर ने कहा किउसे उम्मीद नहीं थी कि उसे इतना नंबर परीक्षा में मिलेंगे। अब वह डॉक्टर बनने की सपना देख रही है। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए सरकारी तरफ से या कोई स्वंय सेवी संस्था उसे मदद के लिए आगे आएगे तो वह अपना सपना पूरा कर पायेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *