बागडोगरा,5 दिसंबर (नि.सं.)।मादक पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम खगेन राय है। वह गौर सिंह जोत का निवासी है। बताया गया है कि गुप्त सूत्रों के आधार पर पुलिस ने खोरीबाड़ी के भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी के गौर सिंह जोत में अभियान चलाया और 101 ग्राम ब्राउन शुगर और 12 बोतल कफ सिरप के साथ उक्त युवक को गिरफ्तार किया।
इस संबंध में एसडीपीओ कार्शियांग निर्जा अनीस शाह ने कहा कि पुलिस सीमा पर मादक पदार्थ के कारोबार को रोकने के लिए अभियान चल रही है। गिरफ्तार युवक को पुनर्वास केंद्र भेजने के साथ ही लगातार अभियान चलाकर मादक पदार्थों की तस्करी को रोका जाएगा। पुलिस आज आरोपी को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी और घटना की जांच करेगी।