सिलीगुड़ी,18 अगस्त (नि.सं.)। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सिलीगुड़ी के बैंगडुबी सेना छावनी में पहुंचे है। केंद्रीय रक्षा मंत्री ने मणिपुर में शहीद हुए जवानों के परिवारों से मुलाकात की। रक्षा मंत्री के साथ देश के सेना प्रमुख और दार्जिलिंग से सांसद राजू बिष्ट भी मौजूद थे। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले मणिपुर में भूस्खलन के चलते दार्जिलिंग के सेना के कई जवान शहीद हो गए थे। राजनाथ सिंह उनके परिवारों से मिले।
उन्होंने इस दौरान मणिपुर हादसे में बलिदान होने वाले जवानों के परिजनों को सात-सात लाख रुपये का आर्थिक सहायता प्रदान किया। इस दौरान बलिदानी जवानों के वीर नारियों ने अपने परिजन तथा पति के खोने की गम आंखों में लिए आंसुओं के बीच रक्षा मंत्री से सहायता राशि ग्रहण की। राजनाथ सिंह ने सेना के जवानों को श्रद्धांजलि भी दी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं यहां आया हूं और शहीद जवानों के परिवारों से मिला हूं। उन्होंने भविष्य में जवानों के परिवार के साथ खड़े होने का आश्वासन भी दिया है।
इधर, सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि प्रत्येक शहीद के परिवार में से एक को सरकारी नौकरी दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से हर तरह का सहयोग दिया जाएगा।