मानसिक रूप से असंतुलित बेटे के इलाज के लिए परिवार ने लगाई मदद की गुहार

राजगंज,10 जून (नि.सं.)। मानसिक रूप से असंतुलित बेटे के इलाज के लिये असहाय मां ने मदद की गुहार लगाई है। सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत पश्चिम धनतला गांव के निवासी दीपाली दास का बेटा भारत दास है।


भारत जन्म के लगभग 8 महीने की उम्र में अचानक बीमार पड़ गया। वे लोग अपने बेटे को विभिन्न स्थानों पर इलाज करवाया,लेकिन वह ठीक नहीं हुआ। फिलहाल वे रूपये के अभाव के अपने बेटे का इलाज नहीं हो पा रहे है। पति देवेन दास सिलीगुड़ी में फेरी का काम कर जैसे-तैसे अपना परिवार का भरण पोषण करते है। परिवार ने इस स्थिति में बेटे के इलाज में मदद की अपील की है।

इस संबंध में दीपाली दास ने कहा कि जब लड़का आठ महीने का था तो वह अचानक बेहोश हो गया था। लड़के को स्वस्थ करने के लिए विभिन्न जगहों पर इलाज करवाया गया। इसके बावजूद भी वह ठीक नहीं हुआ। करीब 11 साल से किसी प्रकार से उसका इलाज चल रहा है। बीच-बीच में वहअचानक बेहोश हो जाता है। डॉक्टर ने थेरर्पी की बात कर रहे हैं। लेकिन अब रूपये के अभाव में हम बेटे का इलाज नहीं करा पा रहे है। अगर कोई संस्था या कोई व्यक्ति उनकी मदद करता है तो उनका बेटा स्वस्थ हो पायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *