राजगंज,17 जून(नि.सं.)। मयनागुड़ी एटीएम लूटकांड में पुलिस को एक के बाद एक बड़ी सफलता मिल रही है। चौथा बदमाश भी पुलिस के गिरफ्त में आ गया है। एक अन्य की तलाश की जा रही है। मयनागुड़ी के बौलबाड़ी इलाके में हुई एटीएम लूटकांड में सोमवार रात को सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की भोरेर आलो थाना अंतर्गत भोटपाड़ा इलाके से चौथे बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी का नाम नरेश कोहली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वह हरियाणा का रहने वाला है। आरोपी के पास से एक भी रुपया बरामद नहीं हुआ है, लेकिन जांच टीम का मानना है कि पूरी लूटकांड में नरेश कोहली की सक्रिय भूमिका रही है।
गिरफ्तारी के बाद नरेश कोहली को मयनागुड़ी थाने को सौंप दिया गया। वहां उससे पूछताछ की जा रही है। एटीएम लूटकांड में कुल चार अपराधी पकड़े गए। अब तक 15 लाख 48 हजार रूपए बरामद किया जा चुका है। जांच में पता चला है कि गिरोह में कुल पांच लोग शामिल थे। अब केवल एक फरार है। पुलिस को उम्मीद है कि फरार अपराधी को बहुत जल्द गिरफ्तार करना संभव होगा।