सिलीगुड़ी,16 अक्टूबर (नि.सं.)। "मेयर के बोलो " कार्यक्रम में सिलीगुड़ी के 34 नंबर वार्ड में जल निकासी व्यवस्था और साफ-सफाई की शिकायतें सामने आईं। जिसके बाद आज मेयर ने इलाके का जायजा लिया।
बताया गया है कि शनिवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के 34 नंबर वार्ड अंतर्गत देशप्रिय सरनी और सत्संग रोड के निवासियों ने जल निकासी व्यवस्था और साफ-सफाई की शिकायत की थी। इस दौरान मेयर ने जल्द काम करने और इलाके का निरीक्षण करने का वादा किया था।
इसी के मद्देनजर आज सुबह मेयर गौतम देव 34 नंबर वार्ड का जायजा लेने पहुंचे। आज उन्होंने मेयर परिषद दुलाल दत्त, स्थानीय पार्षद और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ इलाका का दौरा किया। आज सुबह देशप्रिय सरनी व सत्संग रोड के क्षेत्र की सफाई कर डेंगू नाशक स्प्रे, ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया। गौतम देव ने कहा मैंने इलाके का दौरा किया और छोटी-छोटी समस्याएं हैं, उन समस्याओं का समाधान किया जाएगा।