मिलनमोड़ में विमल पंथी के समर्थकों ने थामा भाजपा का दामन

सिलीगुड़ी,12 जनवरी (नि.सं.)।सिलीगुड़ी स्थित मिलनमोड़ में एक जनसभा में विमलपंथी के सदस्य भाजपा में शामिल हुए। दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट और भाजपा के राज्य महासचिव सायंतन बसु ने उन्हें भाजपा का झंडा थमाकर पार्टी में शामिल किया।


शामिल होने के बाद विमलपंथी के सदस्यों ने कहा कि उनकी एकमात्र मांग एक अलग राज्य है जो भाजपा के साथ मिल सकता है। सायंतन बसु ने कहा कि पहाड़ लोग बिमल गुरुंग के साथ तृणमूल कांग्रेस के गठबंधन को स्वीकार नहीं कर पा रहे है।इस लिये विमलपंथी के सदस्य भाजपा में शामिल हुए है। कुछ ही दिनों में दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, कर्सियांग और मिरिक के कई लोग भाजपा में शामिल होंगे।


पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा कि तीन लोकसभा चुनावों में भाजपा ने बिमल गुरुंग को गुमराह करके पहाड़ पर सीट हासिल की थी। पहाड़ के लोगों को गुमराह किया गया है और धोखा दिया गया है। भाजपा ने चुनाव जीतने के बाद कोई वादा पूरा नहीं किया है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उस पार्टी में कौन शामिल हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *