सिलीगुड़ी, 9 अगस्त (नि.सं.)। मुसलमानों का पर्व मोहर्रम आज है। मुस्लिम समुदायों के लोगों ने मोहर्रम को लेकर पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली है। आज शाम मुस्लिम संप्रदाय के लोग ताजिया निकालते है। इसी को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। इधर,तजिया से कुछ घंटे पहले एसीपी मनीष कुमार यादव शहर में सुरक्षा व्यवस्था को देखने के लिए सड़क पर निकले।
इस दौरान एसीपी मनीष कुमार यादव ने मुहर्रम कमेटी से बातचीत भी की। एसीपी ने मुहर्रम कमिटियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। मोहर्रम को लेकर किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए पूरे शहर में पुलिस विशेष नजरदारी रख रही है।