सिलीगुड़ी, 17 फरवरी (नि.सं.)।नाबालिगा के साथ दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में माटीगाड़ा पुलिस ने एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मोहम्मद मिन्नत हुसैन है। आरोपी डॉक्टर का खोलाई बख्त्री इलाके में क्लीनिक है।
मिली जानकारी के अनुसार माटीगाड़ा थाना अंतर्गत इलाके की एक नाबालिगा दांत के दर्द से परेशान थी। इसके बाद वह रविवार शाम को उक्त डॉक्टर के क्लीनिक में गई थी। आरोप है कि उक्त डॉक्टर ने नाबालिगा को चिकित्सा देने के नाम पर अंदर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। इसके बाद नाबालिगा ने बाहर आकर पूरी घटना परिवार को बताया।
घटना को लेकर नाबालिगा के परिवार वालों ने रात में ही माटीगाड़ा थाने में डॉक्टर के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के मिलते ही माटीगाड़ा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को गिरफ्तार किया। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। आपको बता दें कि डॉक्टर के ऊपर इससे पहले भी मरीज के साथ अभद्र व्यवहार और नाबालिगों के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप उठ चुके है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।