सिलीगुड़ी, 21 नवंबर (नि.सं.)।अभी तक आपने बाइक और कार सवार चोर और लुटेरों और उनकी वारदातों के बारे में सुना होगा,लेकिन इस बार घरों की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर गैंग का मास्टरमाइंड सिलीगुड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
दरअसल इलाके के नाबालिगों को लेकर चोर गैंग बनाया गया था। यह गैंग सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर पहले घरों की रेकी करते थे और साफ्ट टारगेट पाकर वारदात को अंजाम देते थे। हाल ही में हुए चोरी के मामले में सिलीगुड़ी पुलिस ने चोर गैंग के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम बिकी बाल्मिकी है। वह टिकियापाड़ा का रहने वाला है। हालांकि वह काफी समय से पुलिस की नजरों से बचता रहा,लेकिन आखिरकार पुलिस ने बिकी को गिरफ्तार कर लिया। टिकियारपाड़ा के निवासी सूरज बासफोर द्वारा दर्ज करवाई गई चोरी की शिकातय के बाद आरोपी बीकी जेल के सलाखों के पीछे पहुंचा है।
आपको को बता दें कि कुछ दिन पहले टिकियापाड़ा के निवासी सूरज बासफोर कूचबिहार स्थित एक रिश्तेदार के घर गये थे। 15 तारीख को वह वहां से लौटे थे। जब वह घर लौटे तो देखा कि घर का दरवाजा और अलमारी टूटा हुआ है। सोने-चांदी के आभूषणों के साथ नकदी और दस्तावेज गायब हो थे। जिसके बाद सूरज ने 16 नवंबर को सिलीगुड़ी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। 24 घंटे के अंदर बिकी बाल्मिकी को चोरी में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद चोरी के आभूषण समेत कई दस्तावेज बरामद किये गये।
इस संबंध में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डीसीपी राकेश सिंह ने बताया कि उसने चोरी का सामान अपने घर में जमीन खोदकर छुपाया था। पुलिस आरोपी के गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है।