सिलीगुड़ी,20जनवरी (नि.सं.)। ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी। इस घटना से एनजेपी के ठाकुरनगर संलग्न इलाके में सनसनी फैल गई है। मृत व्यक्तियों के नाम विभीषण महतो और स्वपन महतो हैं। बताया गया है कि टी-पार्क में दो व्यक्ति श्रमिक का काम करते थे। आज सुबह दोनों काम के लिए निकले थे। तभी रेलवे लाइन पार करते समय कंचनजंघा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। रेलवे पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज सुबह दो लोग रेलवे लाइन पार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।