‘नारी शक्ति संगठन’ सिलीगुड़ी द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के श्रद्धालुओं में शर्बत, जल व चाकलेट वितरित

सिलीगुड़ी, 2 जुलाई (नि.सं.)। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा रंगारंग शोभायात्रा के साथ शक्तिगढ़ गोडि़या मठ से हजारों श्रद्धालुओं के साथ निकला, जो जलपाईमोड़, एसएफ रोड, थाना मोड़ से होते हुवे फिर से एसएफ रोड होते हुए तीनबत्ती मोड़ होते हुए गोडि़या मठ पहुंचा। इस दौरान रथ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को ‘नारी शक्ति संगठन’ सिलीगुड़ी द्वारा शर्बत, जल, चॉकलेट्स, की सेवा दी गई।


इस रथ यात्रा में लगभग 3000 श्रद्धालु शामिल हुए थे।नारी शक्ति संगठन की अध्यक्षा श्रीमती शशिकला बैद ने कहा कि हमारे संगठन की सभी बहने बहुत खुश है, क्योकि सभी को शक्तिगढ़ गौड़िया मठ से निकले रथ यात्रा में सेवा करने का मौका मिला। रथ हमारे स्टोल के सामने 10 मिनिट रुका था। जिस दौरान नारी शक्ति की शशिकला बैद, पुष्पा पारख, गायत्री वर्मा, सुमन पारीक, रूपा पारीक, स्नेहा सिंह, अल्पना शर्मा ने सभी के साथ मिलकर सबसे पहले जूस पानी का चढ़ावा किया तत्पश्चात बहनों को प्रभु ने आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद दिए।

संगठन की अध्यक्षा ने सभी बहनों और गोरिया मठ के प्रति धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सरोज बैद, बबिता घोड़ावत, ममता अग्रवाल, सरिता वर्मा, नेहा सोनी, महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष बजरंग जी सेठिया, मंजू माता ट्रस्ट के अध्यक्ष मदन जी मालू, समाज सेवी मंटू अग्रवाल,विनोद अग्रवाल, राकेश बैद, सुशील कलोठिया, अजित मित्रुका, नवरतन म्हणोत, मनीष गोयल सहित कई गणमान्य लग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *