सिलीगुड़ी,12 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक नर्सिंग होम से चोरी हुई बाइक पुलिस ने बरामद कर ली है। जानकारी के अनुसार फैट 21 फरवरी को मोहम्मद आसिरुल अपने बेटे की बाइक लेकर माटीगाड़ा स्थित एक गैर सरकारी अस्पताल गए थे। इसके बाद उन्होंने बाइक पार्किंग में खड़ी की और अस्पताल के अंदर चले गए। लेकिन जब वे लौटे तो उन्होंने देखा कि बाइक गायब है। 23 फरवरी को उन्होंने माटीगाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
माटीगाड़ा थाना की सफेद पोशाक पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी की पहचान सोनू वाल्मीकि के रूप में की। जांच में पता चला कि वह पहले से सिलीगुड़ी जेल में बंद है। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत उसे कस्टडी में लिया। पूछताछ में सोनू ने चोरी कबूल की और बताया कि बाइक हिमुल इलाके के एक खाली घर में छिपा कर रखा है। पुलिस ने मंगलवार रात वहां छापेमारी कर बाइक बरामद की।
बताया गया है कि कानूनी प्रक्रिया के बाद बाइक उसके मालिक को सौंप दी जाएगी। पुलिस ने आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।