नशीली टेबलेट और अवैध कफ सिरफ के साथ एक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 08 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने बीती रात प्रधान नगर इलाके में अभियन चलाकर एक मालवाही वाहन से भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया है। इस मामले में एसओजी ने मालवाही वाहन के चालक नीमा दोर्जी तामंग को गिरफ्तार किया है।


आरोपी सिक्किम का निवासी है। वह सिलीगुड़ी से सिक्किम रूट में मालवाही वाहन चलाने का काम करता है। वाहन से 144 बोतल अवैध कफ सिरफ और 10 हजार नशीले टेबलेट बरामद की गई हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिक्किम पुलिस द्वारा सिलीगुड़ी से ब्राउन शुगर तस्करी से जुड़े मुख्य दो कारोबारी को गिरफ्तार कर सिक्किम ले गई थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान नीमा दोर्जी तामंग का नाम सामने आया।

आरोपी नीमा दोर्जी तामंग अक्सर उन लोगों से मादक पदार्थ खरीद कर सिक्किम में बिक्री किया करता था। इस बार भी नीमा दोर्जी तामंग सिक्किम नंबर की मालवाही वाहन से सिलीगुड़ी जंक्शन से सिक्किम जाने के फिराक में था।


तभी एसओजी की टीम ने पहुंच गयी। इसके बाद मालवाही वाहन की तलाशी ली गई। इस दौरान वाहन के अंदर से फल के कार्टून के नीचे नसीले टेबलेट और अवैध कफ सिरप का जखीरा बरामद किया गया। आज आरोपी को अदालत में पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *