सिलीगुड़ी, 22 अगस्त (नि.सं.)। निर्धारित समय से एक दिन पहले ही बालासन ब्रिज को आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। आज बालासन ब्रिज पर से आवाजाही शुरू करने से पहले कमिश्नर गौरव शर्मा और मेयर गौतम देव ने पूरे ब्रिज का पैदल चलकर जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने पुल से आवाजाही करने के निर्देश दिए।
आपको बता दें कि बालासन ब्रिज को पूरी तरह से बंद रखने के लिए पीडब्लूडी की तरफ से सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस को एक चिट्ठी लिखा गया था। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने चार दिन तक पुल को पूरी तरह से बंद रखने के निर्देश दिए। इसके बाद से पीडब्लूडी ने बैली ब्रिज को खोलने का काम शुरू किया। पीडब्लूडी ने तेज रफ्तार में काम करते हुए तीन दिनो में पूरे बैली ब्रिज को खोल दी।
इसके बाद पीडब्लूडी के अधिकारियों ने ब्रिज का निरिक्षण किया। बाद में आज यानि 22 अगस्त की सुबह कमिश्नर गौरव शर्मा और मेयर गौतम देव ने पुल की मजबूती का निरीक्षण कर आवाजाही के लिए ग्रीन सिग्नल दिये।निर्धारित समय से एक दिन पहले आवाजाही के लिए ब्रिज खोल देने से आम लोगो में भी खुशी देखी जा रही है।
आज से ब्रिज को आवाजाही के लिए खोल देने के बाद आम लोगों ने कहा कि उनका इंतजार खत्म हुआ। बालासन ब्रिज क्षतिग्रस्त होने के बाद से उन लोगों को काफी घूम कर जाना पड़ता था। लेकिन अब ब्रिज खुल जाने से उन लोगों की सभी समस्या का समाधान हुआ है। वे लोग काफी खुश है।
वहीं, पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने कहा कि पीडब्लूडी ने एक दिन पहले ही काम खत्म कर लिया। इसके बाद आज से ही बालासन ब्रिज को आवाजाही के लिए खोल दिया जा रहा है। कमिश्नर ने यह भी बताये कि ब्रिज खुलने के साथ कुछ पाबंदियां हैं। जैसे ब्रिज के ऊपर से 6 पहियों से अधिक वाले मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही ब्रिज पर पुलिस की खास नजरदारी रहेगी।
मेयर गौतम देव ने कहा कि बालासन पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन पीडब्लूडी ने पूजा से पहले ब्रिज का मरम्मत कार्य पूरा करने के बाद आवाजाही के लिए ब्रिज खोल दी है।
पीडब्लूडी नेशनल हाइवे के चीफ इंजीनियर राजीव चट्टोराज ने उन लोगों की टीम ने निर्धारित समय से एक दिन पहले ही काम पूरा कर लिया है। पुल अब पूरी तरह से यातायात के लिए तैयार है।