सिलीगुड़ी, 28 मई (नि.सं.)। राइजिंग होप वेलफेयर सोसायटी की ओर से एक निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।आज शिवमंदिर के आठारोखाई सार्वजनिक खेल मैदान में उक्त निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में प्रख्यात चिकित्सकों द्वारा लोगों का इलाज किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष संजीव सिन्हा, स्त्री रोग विशेषज्ञ काजल कुमारी, जनरल फिजिशियन अनिमेष झा सहित संस्था के सचिव देवप्रिय सरकार, कौशिक गुहा, अंबिका बसाक, सोमा मंडल, बिजिता प्रमाणिक सहित अन्य लोग मौजूद थे।