सिलीगुड़ी,1 दिसंबर (नि.सं.)। इलाके में बार बंद करने की मांग में आज शाम एनजेपी थाना अंतर्गत बक्राविटा इलाके में एक रेस्टोरेंट काम बार के सामने महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया है।बताया गया है कि कुछ महीने पहले इलाके में एक रेस्टोरेंट काम बार खोला गया था।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वहां विभिन्न जगहों से लोग आते हैं और शराब के नशे में तमाशा करते है। रेस्टोरेंट और बार को बंद करने की मांग में आज सैकड़ों महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
सूचना मिलने पर एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को सामान्य कर समस्या के समाधान के लिए मालिकों व स्थानीय लोगों को थाने बुलाया गया। इस संबंध में रेस्टोरेंट मालिक ने बताया कि रेस्टोरेंट कम बार सरकारी लाइसेंस से खोला गया है।