नौकरी की मांग मेें जलपाईगुड़ी जिला लैंडलूजर कमिटी ने किया विरोध प्रदर्शन

राजगंज, 6 जनवरी (नि.सं.)। नौकरी की मांग मेें फिर से सोमवार को जलपाईगुड़ी जिला लैंडलूजर कमिटी के सदस्यों ने राजगंज गेटबाजार स्थित सिचाई विभाग के कार्यालय में ताला जड़ कर विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों ने कहा कि सरकारी परियोजना के लिये 1983-84 साल में भूमि का अधिग्रहण किया गया था। भूमि के अधिग्रहण के समय प्रभावितों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया था, लेकिन अभी तक उन्हें नौकरी नहीं दी गयी है।


इससे पहले उन लोगों ने जिलाशासक कार्यालय के सामने 8 दिन अनशन करने के अलावा जलपाईगुड़ी जिला परिषद के सभाधिपति के घर के समक्ष और राजगंज के विधायक के घर के बाहर भी विरोध-प्रदर्शन किया है। इस संबंध में गत 17 दिसबंर को उत्तरकन्या में लैंडलूजर कमिटी के प्रतिनिधियों को लेकर एक बैठक भी की गयी। लगभग तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई हरी झंडी नहीं मिली।

इस लिये कमिटी के सदस्यों ने पथावरोध किया। कमिटी के जिला अध्यक्ष नजरूल रहमान ने कहा कि नेता, मंत्री और प्रशासन से सिर्फ आश्वासन मिले है, लेकिन नौकरी नहीं मिली, इस लिये उन्हें जब तक नौकरी की गारंटी नहीं मिलती वे लोग तब तक लगातार आंदोलन करते रहेंगें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *