राजगंज,25 जून (नि.सं.)। नौकरी देने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी व्यक्ति को महिला ने एनजेपी पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी का नाम अतनु मुखर्जी है। वह सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा का निवासी है।
बताया गया है कि करीब दो महीने पहले सिलीगुड़ी के शीतलापाड़ा की निवासी उक्त महिला से फूलबाड़ी के एक निजी स्कूल में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी दिलाने का झांसा देकर अतनु मुखर्जी ने रूपये लिये थे। लेकिन काफी दिन बीत जाने के बाद भी महिला को कोई काम नहीं मिला तो उसने आज अतनु मुखर्जी को फूलबाड़ी संलग्न जियागंज इलाके में बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया।
महिला ने कहा कि अतुन मुखर्जी ने करीब दो महीने पहले एक निजी स्कूल में नौकरी दिलाने के नाम पर 1500 रुपये लिए थे। मेरे अलावा उक्त व्यक्ति ने कई और लोगों से रूपये लिये है। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी जब वह काम नहीं दिलवा पाया तो उसे संदेह हुआ। मैंने उससे पैसे लौटाने की बात भी कही थी। तब से वह बहाना बनाने लगा। आज उसे बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया है ताकि वह अब इस तरह की धोखाधड़ी न कर सके।
हालांकि, आरोपी अतनु मुखर्जी ने रूपये लेने की बात स्वीकार की है। उसने कहा कि मैंने रूपये लिया था, लेकिन काम नहीं दिलवाया पाया हूं। मैं रूपये लौटा दूंगा।