सिलीगुड़ी,11 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के 10 नंबर वार्ड अंतर्गत महाकाल पल्ली में एक ऑक्सीजन कार्यालय के गोदाम में आगजनी की घटना घटी। आज सुबह करीब छह बजे स्थानीय लोगों ने उक्त ऑक्सीजन कार्यालय से काला धुंआ निकलते देखा।
इसके बाद गोदाम के मालिक को इस घटना की खबर दी गई। खबर मिलते ही मालिक कार्यालय पहुंचे।बाद में दमकल विभाग को खबर दी गई। खबर मिलते ही दमकल की चार इंजिन घटनास्थल पर पहुंची।
दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी मिली है कि जिस जगह यह आग लगी थी। वहां पर ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर को रखा जाता है।
ऑक्सीजन कार्यालय के मालिक ने मानना है कि यह आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। वहीं, दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार कमल अग्रवाल, भाजपा उम्मीदवार प्रसनजीत पाल सहित विभिन्न पार्टी के उम्मीदवार भी मौके पर पहुंचे।