सिलीगुड़ी,12 मई (नि.सं.)। फूलबाड़ी 1 नंबर अंचल अंतर्गत भालोबासा मोड़ संलग्न पांचकोलगुड़ी में शॉर्ट सर्किट से सैकड़ों घरों के वैद्युतिक सामग्रियां क्षतिग्रस्त हो गए है। बताया गया है कि आज दोपहर करीब एक बजे अचानक स्थानीय लोगों के घर का मीटर,पंखा, टीवी,फ्रिज खराब हो गया।
इसके बाद उन्हें पता चला कि यह घटना इलाके के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार में शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। इधर, लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने क्षोभ प्रकट किया। साथ ही उन्होंने मुआवजे की मांग भी की।