सिलीगुड़ी,11 अगस्त (नि.सं.)। पश्चिम बंग राज्य प्रतिबंधित सम्मिलनी की दार्जिलिंग जिला कमेटी के तरफ से गुरुवार को सिलीगुड़ी विनस मोड़ में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान दिव्यांगों ने विनस मोड़ पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस और आम लोगों को राखी बांधा। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वामपंथी नेता अशोक भट्टाचार्य और जीवेश सरकार मौजूद रहे। पश्चिम बंग राज्य प्रतिबंधित सम्मिलनी के दार्जिलिंग जिला कमेटी की सचिव काजल मित्र ने कहा कि दिव्यांग बच्चे और बच्चियां साल भर विभिन्न काम करते है। इसलिए आज रक्षाबंधन के अवसर पर इन्हें लेकर यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।