सिलीगुड़ी, 26 जून (नि.सं.)। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ सीपीआईएम डाबग्राम एरिया कमिटी 2 के सदस्यों ने आज सिलीगुड़ी नगर निगम के 39 नंबर वार्ड के हैदरपाड़ा बाजार में विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा संगठन के सदस्यों ने राज्य के लोगों को निःशुल्क कोविड वैक्सीन की भी मांग की।
सीपीआईएम के सदस्य दिलीप सिंह ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। हम इसका विरोध कर रहे हैं। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें जल्द से जल्द कम की जाएं। साथ ही राज्य के लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन दी जाए। इस दौरान दिलीप सिंह, 39 नंबर वार्ड की पूर्व पार्षद रेबा सरकार समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।