सिलीगुड़ी,11 जुलाई (नि.सं.)। राज्य में महामारी कोरोना वायरस एक बार फिर धीरे-धीरे अपना पैर पसार रहा है। इस लिये सिलीगुड़ी स्टूडेंट्स सोसायटी आम जनता को जागरूक करने की सड़कों पर उतरा है। आज सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों व मरीजों के परिजनों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया।
साथ ही संगठन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित किया गया। इस संबंध में संगठन की ओर से विवेक झा ने कहा कि हम लोगों ने 2020 और 2021 में कोरोना की भयावह स्थिति देखी है। फिर से संक्रमण बढ़ रहा है। पुरानी स्थिति वापस न आए इस लिये आम जनता को जागरूक किया जा रहा है।