पीड़ित आदिवासी नाबालिगा से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री

सिलीगुड़ी,8 जनवरी (नि.सं.)। खोड़ीबाड़ी के बुढ़ागज पंचायत के शुकारूजोत में कुछ दिनों पहले हुए एक आदिवासी 10 वर्षीय नाबालिगा के साथ दुष्कर्म की घटना राजनीतिक बन गयी है। क्योंकि इस घटना में नामजद आरोपी सत्ताधारी पार्टी से जुड़ा है।


आज केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और दार्जिलिंग जिला सांसद राजू बिष्ट ने पीड़ित आदिवासी नाबालिगा से मिलने के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचे। इस दौरान दोनों ने चिकित्सकों से पीड़िता की वर्तमान स्थिति को लेकर बातचीत की। पीड़िता से मुलाकात के बाद अस्पताल से बाहर निकल कर प्रहलाद सिंह पटेल ने मेडिकल कॉलेज की वर्तमान स्थिति पर नाराज़गी जाहिर की।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मेडिकल कालेज से अच्छी व्यवस्था पशु चिकित्सालय की है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर उन्होंने बंगाल सरकार का वीभत्स चेहरा देखा है। वर्तमन सरकार का अत्याचार कितना बढ़ गया है। इसका उदाहरण नाबालिगा बच्ची के साथ हुई घटना गवाही दे रही है। पीड़ित बच्ची के न्याय मिले इसके लिए वे साथ है। दूसरी तरफ दार्जिलिंग जिला सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि आदिवासी 10 वर्षीय नाबालिगा के साथ हुई दुष्कर्म की घटना निंदनीय है। यह कोई पहली घटना नहीं है, जिसमें दुष्कर्म के मामले में सत्ताधारी दल के लोगों का नाम नहीं जुड़ा है।


पुलिस प्रशासन हर मामले में तृणमूल नेताओं को बचाने की कोशिश करती है। वहीं, उन्होंने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि नेशनल क्राइम रिपोर्ट ब्यूरो के डाटा के अनुसार बंगाल में सबसे ज्यादा महिलाओं पर अत्याचार हुआ है। वर्ष 2018 तक में बंगाल से करीब 65000 महिलाएं गायब हुई है। महिलाओं पर अत्याचार के मामले में बंगाल तीसरे नंबर पर है।

उन्होंने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिला होने के नाते इस राज्य में सबसे ज्यादा अत्याचार भी महिलाओं पर हो रही है। इसलिए अब बंगाल की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *