पुलिस कमिश्नर ने दागापुर मॉर्निंग क्लब के 60 बच्चों में बांटे फुटबॉल, जर्सी, जूता सहित खेल सामग्रियां

सिलीगुड़ी,10 अक्टूबर (नि.सं.)। युवा वर्ग को खेल के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज दागापुर मॉर्निंग क्लब की पहल पर फुटबॉल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा उपस्थित थे।


जिसने अपने हाथों से 60 बच्चों को फुटबॉल, जर्सी, जूता सहित खेल सामग्रियां दिए। उल्लेखनीय है कि पुलिस महकमे के ही एक ऑफिसर सूरज छेत्री ने वर्ष 2014 में दागापुर में चाय बागान और बस्ती इलाके के बच्चों में खेल के प्रति अलख जगाने के लिए मार्निंग क्लब बनया था। जिसमे इन इलाकों के गरीब बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ फुटबॉल ट्रेनिंग दिया जाता है। कोरोना के कारण मैदान में खेल बंद हो गया था।

जिसके कारण बच्चों और खेल के बीच दूरी बन गई थी। इसलिए एक बार फिर से बच्चों में खेल के प्रति अलख जगाने के लिए बच्चों में खेल सामग्रियां वितरित किये गए है। वहीं, कार्यक्रम में शामिल गौरव शर्मा ने कहा कि सूरज छेत्री का एक अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि चाय बगान और बस्ती इलाके के बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए ऑफिसर सूरज छेत्री द्वारा बनाया गया दागापुर मॉर्निंग क्लब बहुत बेहतरीन कार्य कर रहा है।


उन्होंने कहा कि सूरज छेत्री एक जिम्मेदार नागरिक के साथ-साथ सही मायने में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे है। सूरज छेत्री की यह नई पहल काफी सराहनीय है। कार्यक्रम में हेडक्वाटर डीसीपी अमिताभ माईती, एसीपी डीडी राजेन छेत्री सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *