पोस्ट ऑफिस के पेंशनर्स के साथ पोस्ट मास्टर ने मनायी पिकनिक

सिलीगुड़ी, 1 जनवरी (नि.सं.)। बच्चे, युवा या बड़े-बूढ़े नये साल का जश्न कौन नहीं मनाना चाहता, नये वर्ष की शुरूआत सभी आनंद व उमंग के साथ करना चाहते हैं। युवा पीढ़ी कई पूरे वर्ष किसी न किसी मौके पर आनंद का उपभोग करते रहते हैं, मगर प्रौढ़ पीढ़ी का जीवन एक तरह से घर पर ही बीतता है। इसी लिये इन वयस्क लोगों को सामयिक आनंद देने के उद्देश्य से आज देशबंधुपाड़ा पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर प्रसेनजीत कुलाचारिया ने आज 50 पेंशनर्स के साथ मिल कर पिकनिक मनायी। इतना ही नहीं उन्होंने सभी को उपहार भी दिये।


पोस्ट मास्टर प्रसेनजीत कुलाचारिया ने कहा कि पोस्ट ऑफिस व ग्राहकों के बीच समन्वय बनाये रखने एवं उन्हें आनंद का अनुभव करवाने के लिये उन्होंने यह कदम उठाया। दूसरी ओर, पोस्ट मास्टर की इस पहल को सभी पेंशनभोगियों ने सराहा। सभी ने कहा कि हमने आज काफी आनंद लिया। इस पोस्ट ऑफिस में घर जैसा माहौल मिलता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

girişcasibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişcasibomcasibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişbahsegelcasibomcasibom giriş